पुरोहित अध्यक्ष और शर्मा महामंत्री बने
उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के बालासौड़ रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया है। इस दौरान संगठन क

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के बालासौड़ रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हो गया है। इस दौरान संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। दीपक बेनवाल को संरक्षक, सूर्य प्रकाश पुरोहित को अध्यक्ष, दीपक बिष्ट को कार्यवाह अध्यक्ष, सोहनलाल शर्मा को महामंत्री और सी पी मठपाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। समापन दिवस के प्रथम सत्र का आरंभ लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी विषम परिस्थितियों में भी अपना कार्य पूरे मनोयोग से करते हैं, इसलिए उनकी मांगे भी जायज होती हैं। सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके बाद संगठन संरक्षक ए पी अमोली ने संगठन का 18 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ा और उसे विधायक को सौंपा। द्वितीय सत्र में चुनाव अधिकारी ए पी अमोली की देखरेख में संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में दीपक बेनवाल को संरक्षक, सूर्य प्रकाश पुरोहित को अध्यक्ष, दीपक बिष्ट को कार्यवाह अध्यक्ष, सोहनलाल शर्मा को महामंत्री और सी पी मठपाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में संगठन के कुमांऊ जोन अध्यक्ष विशन सिंह, के एस रौतेला, रेनू त्यागी, नईमा खातून और रश्मि मिश्रा सहित गढ़वाल और कुमाऊं से आए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।