आप जीत की गारंटी दीजिए, पार्टी विकास की गारंटी देगी: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कहा कि यदि भाजपा का बोर्ड बना तो केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने विकास के लिए कई...
भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कोटद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनेगा तो केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ वहां तक पहुंचेगा। उन्होंने वादा किया कि राज्य, केंद्र और नगर निगमों की ट्रिपल इंजन सरकार तीन गुना तेजी से विकास करेगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून को इसी माह लागू किया जाएगा। शुक्रवार को मालवीय उद्यान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोगों से कहा कि आप जीत की गारंटी दीजिए, भाजपा विकास की गारंटी लेगी। कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए संकल्पबद्ध होते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, नई ट्रेन की शुरुआत, सड़कों को अपग्रेड करने के अलावा आने वाले समय में अच्छा बस टर्मिनल और केंद्रीय विद्यालय की सौगात भी कोटद्वार को मिलेगी। सीएम ने भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सरकार योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम कर रही है। हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है और विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से आज प्रदेश में लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। रोजगार के नये अवसर लगातार सृजित किये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने में हम अग्रणी राज्य के रूप में उभरे हैं। हमारी सरकार ने राज्य में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने ठण्डे बस्ते में डाल रखा था।
मुख्यमंत्री के साथ आए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, राकेश गिरी, राजेश नैनवाल, सुमन कोटनाला, राजेंद्र अंथवाल, राजगौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।