यूओयू की परीक्षाएं शुरू
पीजी कॉलेज में संचालित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सेंटर में परीक्षाएं विधिवत शुरू हो गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 15 Sep 2020 02:00 PM
पीजी कॉलेज में संचालित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सेंटर में परीक्षाएं विधिवत शुरू हो गई है।यूओयू की संयोजक डॉ० स्मिता बडोला ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी जा रही है। कोविड महामारी को मध्य नजर रखते हुए परीक्षा से पूर्व तथा उपरांत सभी कमरों को विधिवत सैनिटाइज कराया जा रहा है। परीक्षार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा परीक्षा कक्षा में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों का तापमान भी चेक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।