Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsTributes paid to the martyrs of Pulwama in Kotdwar

कोटद्वार में पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अभ्युदय वात्सल्यम समिति एवं विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार की ओर से मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में गत वर्ष पुलवामा के अवंतीपुरा में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व बल के 40 जवानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 14 Feb 2020 03:45 PM
share Share
Follow Us on

अभ्युदय वात्सल्यम समिति एवं विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार की ओर से मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में गत वर्ष पुलवामा के अवंतीपुरा में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व बल के 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आर्य समाज के पुरोहित द्वारा यज्ञ और हवन किया गया।अभ्युदय वात्सल्यम के कार्यकारी अध्यक्ष संजय थपलियाल ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपने सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए, वीर सैनिकों के कारण ही हम अपने देश में सुरक्षित हैं। विहिप के जिला उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने कहा कि हमारे सैनिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, हम सभी को दलगत राजनीति से हटकर इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी सकारात्मक उपस्थिति बनानी चाहिए। नगर उपाध्यक्ष परविंदर राणा ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को इस प्रकार शिक्षा व संस्कार देने चाहिए कि वे वीर सैनिकों की गाथाओं को याद रखें। गढ़वाल सभा के महासचिव राकेश मोहन ध्यानी ने कहा कि गलत कार्यां का परिणाम कभी भी अच्छा नहीं हो सकता। इस अवसर पर योगांबर सिंह रावत, मनिंदर सिंह, सुमित सिंघल, रवि अग्रवाल, अमित कर्णवाल, विकास देवरानी, दीपक गौड़ और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें