खंड विकास अधिकारी के पक्ष में उतरे ग्रामीण

दुगड्डा ब्लाक की खंड विकास अधिकारी पर लगाये गये आरोपों का भाबर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने महिला समूह की अध्यक्ष शांति थापा के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया और...

हिन्दुस्तान टीम कोटद्वारFri, 28 July 2017 03:35 PM
share Share

दुगड्डा ब्लाक की खंड विकास अधिकारी पर लगाये गये आरोपों का भाबर क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने महिला समूह की अध्यक्ष शांति थापा के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा।वक्ताओं ने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य खंड विकास अधिकारी पर झूठे आरोप लगाकर उनके तबादले की मांग कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। कहा कि वे ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य कर रही हैं जो कुछ जनप्रतिनिधियों को पसंद नहीं आ रहा है। कहा कि जबसे उन्होंने दुगड्डा ब्लाक का कार्यभार संभाला है तबसे जनता में खुशी की लहर है। मौके पर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी का तबादला होने पर धरना प्रदर्शन आरंभ करने की चेतावनी दी।इस दौरान सतेश्वरी देवी, रेखा देवी, वीरेन्द्र सिंह, विनोद नेगी, संतोषी देवी, सोनम, भागीरथी देवी, हेमा देवी, विमला बहुखंडी, आशा देवी, बृजमोहन सिंह, रूचि नेगी और सरिता नेगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें