Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsSuccessful Completion of NSS Camp at Government College with Cultural Programs and Awards

रासेयो शिविर का समापन

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के राजकीय इंटर कालेज घमंडपुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुषमा दास ने स्वयंसेवियों को जीवन में सीखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 16 Jan 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के राजकीय इंटर कालेज घमंडपुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुषमा दास ने स्वयंसेवियों को शिविर में सीखी गईं बातों को जीवन में उतारने की सलाह दी। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपर्णा, लक्ष्मी, दीपिका, साक्षी, खुशी ने गढ़वाली गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दिल जीता। इस दौरान मनोज को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी तथा अपर्णा को सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेविका और दीपक चंद्र को उत्कृष्ट स्वयंसेवी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मनोरंजन में विनोद, अनुशासन में तनीषा व गरिमा, खेलकूद में नेहा, रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण में अंशिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपर्णा व लक्ष्मी, नेतृत्व क्षमता में प्रज्ज्वल गैरोला, वाद्य यंत्र के कुशल प्रयोग में अलंकृत एवं सबसे परिश्रमी छात्र श्रेणी में पवन व करण को उत्तम कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रो. डीएस नेगी, अंबेश पंत, सोहन लाल शाह, डॉ. गीता रावत, डॉ. अनुराग शर्मा ने स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें