Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारSports Festival Held at PM GIC Balli Long Jump Running Competitions

स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी- रूचि कैंत्यूरा

कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत शहीद रूप सिंह पीएम श्री जीआईसी बल्ली के खेल मैदान में न्याय पंचायत उर्तिच्छा के खेल महाकुंभ में आयोजित लंबी कूद प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 6 Nov 2024 04:33 PM
share Share

दुगड्डा के शहीद रूप सिंह पीएम श्री जीआईसी बल्ली के खेल मैदान में सोमवार को न्याय पंचायत उर्तिच्छा के खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में अंकिता, आशीष रावत, सुमित और नीतू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साबर सिंह नेगी, बृजमोहन सिंह नेगी, आकृति, बालक वर्ग में आशीष रावत, राहुल सिंह, सूरज सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा रुचि कैंत्यूरा ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी हैं और खेल से बच्चों में परस्पर सहयोग, परिश्रम एवं प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। मौके पर ऊंची कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में तनुज सिंह, अभिनव रावत, आयुष ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंकिता, निधि, खुशी, बालक वर्ग में हिमांशु, सूरज, योगेश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में सुमित, नीरज, ऋषभ, बालिका वर्ग में नीतू, खुशी नेगी और मनीषा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हैप्पी, अमित, विवेक, बालिका वर्ग में मनीषा, अंबिका, नेहा, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हैप्पी, आशीष नेगी, सुमित सिंह, बालिका वर्ग में अंबिका, सरिता, आशा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के पीटीए के संरक्षक जगदीश प्रसाद बेबनी, पीटीए अध्यक्ष शुभा देवी और ग्राम प्रधान बल्ली वीरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें