धूमधाम से मनाया गया शिव जयंती महोत्सव
कोटद्वार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की शाखा सुख शांति भवन में शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाशि
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की शाखा सुख शांति भवन में शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताया गया। नजीबाबाद रोड मिश्रा कॉलोनी में स्थित सुख शांति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति देवी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व परमपिता परमात्मा शिव का जन्म दिवस का यादगार पर्व है। कहा कि चारों युगों में एक बार शिव परमात्मा का अवतरण होता है। जब भी धरती पर भ्रष्टाचार, अत्याचार और पाप बढ़ता है, तभी शिव परमात्मा को इस सृष्टि पर आकर पुन: नई दुनिया की स्थापना का महान कार्य करना पड़ता है, जो अब चल रहा है। इस अवसर पर महापौर शैलेन्द्र रावत, राजयोगिनी दीपा दीदी, राजयोगी नीलेश भाई, विश्वपाल जयंत, शैलेन्द्र मधवाल समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।