Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsSeminar on Legal Services for Unorganized Workers Highlights NALSA and Government Schemes

श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण और श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. सोना धनगर ने श्रमिकों के अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 28 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण, लोक अदालत व श्रमिक हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। चंद्रावती तिवारी लॉ कॉलेज की ओर से उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में सामाजिक न्याय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की सहायक प्रवक्ता डॉ. सोना धनगर ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएएलएसए), तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण (टीएएलएसए) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015 से लाभान्वित होने वाले श्रमिकों, योजना में श्रमिकों के अधिकारों, लोक अदालत के लाभ, सरकार की ओर से श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं से भी अवगत कराया।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अनुराधा ने निशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श की जानकारी दी और श्रमिकों को पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया। र्कायक्रम में अधिवक्ता सुनील मिश्रा, पुष्पलता, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शुभम भूषण ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें