Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPolice Verification Campaign for Tenants in Rikhanikhal Area

रिखणीखाल पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

कोटद्वार। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर रविवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल द्वारा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीमों का गठन क

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 19 Jan 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर रविवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल द्वारा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया और किरायदारों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मकान मालिकों को सुरक्षा के दृष्टिगत अपने यहां रह रहे किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करना चाहिए, इससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक किस्म के लोगो का पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण किया जा सकेगा। चेतावनी दी कि जिन मकान मालिकों ने अभी तक अपने यहां रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है वह जल्द ही अपने किरायेदारों का थाना कार्यालय रिखणीखाल में सत्यापन कर लें। यदि कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराता है तो ऐसे मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन अभियान में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड कांस्टेबल सुशील,रामबीर और राजेश शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें