आये दिन चोटिल हो रहे लोग

गढ़वाल के प्रवश द्वार कोटद्वार की बदहाल हुई सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। नेशनल हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक की हालत खस्ता है लेकिन यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार मूकदर्शक बन कर बैठे हुए हैं। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 15 March 2020 02:44 PM
share Share

गढ़वाल के प्रवश द्वार कोटद्वार की बदहाल हुई सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। नेशनल हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक की हालत खस्ता है लेकिन यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार मूकदर्शक बन कर बैठे हुए हैं। इन सड़कों पर आये दिन वीआईपी मूवमेंट होता है इसके बावजूद कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को चलने में काफी दिक्क्तें उठानी पड़ रही हैं।

नगर में कौड़िया-दिल्ली फार्म मार्ग, बीईएल रोड, पदमपुर-सिमलचौड़ रोड, भाबर रोड, निंबूचौड़-मवाकोट मार्ग, मोटाढांक-किशनपुर-झंडीचौड़ मार्ग खस्ताहाल है। वहीं भाबर के मोटाढांक से लेकर जशोधरपुर और सिगड्डी इंडस्ट्रियल एरिया तक सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। इनमें से कई सड़कें ऐसी हैं जो हाल ही में डामरीकरण किया गया था। लोगों का कहना है कि ओवर लोडेड खनन के डंपर और इंडस्ट्रियल एरिया के भारी वाहनों से सड़कें बदहाल पड़ी हैं वहीं नगर की सड़कों की देख-रेख न होने के कारण जगह-जगह गड्ढे पड़ गये हैं। पार्षद विपिन डोबरियाल, सोनिया नेगी का कहना है कि सड़कों की मरम्मत की गई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। कोटद्वार के सीएसडी कैंटीन होते हुए पेंसिल फैक्ट्री-पदमपुर सिमलचौड़ जाने वाले मार्ग पर डामर उधड़ चुका है। यही हाल गुरुरामराय-घराट मार्ग का भी बना है। बुरी तरह जर्जर हो चुकी शहर की सड़कों पर पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें