Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPACL Scam Victims Demand Refunds and Plan Protest

ठगी पीड़ित लोग करेंगे विधानसभा का घेराव

पीएसीएल ठगी के पीड़ितों ने महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर अपनी जमा राशि की वापसी की मांग की है। पीड़ितों ने 20 फरवरी को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी पर प्रतिबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 19 Feb 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
ठगी पीड़ित लोग करेंगे विधानसभा का घेराव

पीएसीएल ठगी पीड़ित लोगों ने कंपनी में अपनी जमा राशि को वापस दिलाने की मांग की है। इस संबध में पीड़ितों ने महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने कहा कि 20 फरवरी को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है। सुखदेव शास्त्री के नेतृत्व में पीड़ितों ने महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी की लुभावनी योजना में आकर उन्होंने अपनी जमा पूंजी को कंपनी में निवेश कर दिया। अचानक से कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। तब से वे रकम वापसी को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बनाया गया है, जिसमें ठगी पीड़ितों के भुगतान की गारंटी दी गई है, लेकिन वर्तमान में अधिकारी इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मौके पर गजेन्द्र सिंह रावत, कल्पना रावत, किरन बाला, राजेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें