Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsNSS Camp Concludes at Government Inter College Kumbhichaur with Cultural Programs

एनएसएस शिविर का समापन

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ का एनएसएस शिविर शनिवार को समाप्त हुआ। स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और श्रमदान किया। मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र कुकरेती ने शिविर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 11 Jan 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के रासेयो स्वंसेवियों का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शनिवार को समाप्त हो गया है। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ओर सेवित क्षेत्रों में श्रमदान किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र कुकरेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने एनएसएस स्वयं सेवियों को शिविर के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप देने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल ने कहा कि समाज और देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की अहम भूमिका है। समारोह का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी ने स्वयंसेवियों को अनुशासित रहकर जीवन निर्वाह की सलाह दी। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने लक्ष्यगीत, संकल्प गीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मिथलेश बलोधी, दामोदर प्रसाद, प्रकाशचंद्र सिंह बिष्ट, दलवीर सिंह रावत, दयानंद भट्ट और मोहन धूलिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें