लॉकडाउन में नालियों की नहीं हो रही नियमित सफाई

कोविड-19 की रोकथाम के जारी लॉकडाउन में नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों को नियमित सफाई नहीं हो रही है। जिस कारण लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोगों को बदबू के साथ संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 23 May 2020 12:09 PM
share Share

कोविड-19 की रोकथाम के जारी लॉकडाउन में नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों को नियमित सफाई नहीं हो रही है। जिस कारण लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोगों को बदबू के साथ संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इससे घरों में मक्खी-मच्छरों की भरमार होने लगी है। लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। नगर निगम के अन्तर्गत पदमपुर, सिताबपुर, आमपड़ाव, लकड़ीपड़ाव, काशीरामपुर तल्ला सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं नालियां गंदगी से सटी पड़ी हैं। जिससे क्षेत्र में संक्रमक बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है। निगम प्रशासन ने वैसे तो नगर के सभी वार्डों में नियमित सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी तो नियुक्ति किये हैं, लेकिन उसके बाद भी अधिकांश वार्डों में नालियों की नियमित सफाई नहीं होती। खास बात तो यह है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश है। लेकिन यहां नगर के कुछ इलाके ऐसे हैं जो सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों की तो नियमित सफाई होती रहती है, लेकिन नालियों की सफाई कभी-कभार ही होती है। जिससे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी का कहना है कि रोजाना सफाई व्यवस्था बनाई जाती है और कहीं से कोई शिकायत आती है तो उसे दूर किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें