कोटद्वार से दुगड्डा तक एनएच की हालत खराब
बरसात बीतने के बाद अब कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एनएच पर बने डेंजर जोन यात्रियों की जान पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। 15 किलोमीटर के इस सफर के बीच सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो...
बरसात बीतने के बाद अब कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एनएच पर बने डेंजर जोन यात्रियों की जान पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। 15 किलोमीटर के इस सफर के बीच सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार तंत्र सबक लेने को तैयार नहीं है।पिछली बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे की ठीक से मरम्मत भी नहीं हो पाई थी कि इस बार कि बारिश ने सड़क को और भी जख्म दे दिये। कोटद्वार शहर से लेकर दुगड्डा तक के बीच में जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिनमें गिरकर कई दोपहिया चालक चोटिल भी हो चुके हैं। गढ़वाल की लाइफ लाइन एनएच 534 पर यात्रा करना खतरे का सबब बना हुआ है। कोटद्वार से दुगड्डा तक के सफर में ही यात्रियों की कई बार सांसे अटक रही हैं। छोटे से इस सफर में यात्रियों को लगभग एक दर्जन स्थानों पर डेंजर जोन से होकर गुजरना पड़ रहा है। हल्की बारिश में ही यहां बोल्डर गिरने लगते हैं, जिससे हर समय खतरा बना रहता है। राजमार्ग की हालत खस्ता होने के कारण गढ़वाल आने-जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यह हैं डेंजर जोनकोटद्वार कोतवाली के ठीक सामने, गिंवई स्त्रोत के पास, लालपुल के निकट, पांचवे मील पर, चूना धारा के निकट सड़क की हालत ज्यादा खस्ता है। नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अत्याधिक बरसात के कारण सड़क की हालत खराब हो गई है। इसके जल्द ही ठीक कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।