बहुउद्देश्यीय शिविर में बनाए प्रमाण पत्र
कोटद्वार। रविवार को विकासखण्ड द्वारीखाल में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया
द्वारीखाल में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए लोगों के आवश्यक प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर का आरंभ ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा एवं उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। साथ ही 32 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि विभाग द्वारा 24 कृषि यन्त्रों का वितरण, समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन के 22 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 42 सत्यापन फार्म, 02 व्यक्तियों हरदीप सिंह एवं अमित कुमार को व्हीलचेयर, लक्ष्मी देवी को कान की मशीन व आजाद सिंह को बैसाखी वितरित की गई। मौके पर आम जन को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने शिविर के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को बधाई दी। शिविर में खण्डविकास अधिकारी रवि सैनी, कनिष्क उप प्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोड़ा और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. डीके सिंह, डा. हरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।