राशि रावत और सुमित सिंह सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुने गए
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र स्थित एमकेवीएन कण्वघाटी स्कूल की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर र
भाबर क्षेत्र स्थित एमकेवीएन कण्वघाटी स्कूल की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर राशि रावत तथा सुमित सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। एमकेवीएन दुर्गापुरी में आयोजित शिविर के समापन समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि, राजकीय महाविद्यालय भाबर के प्राध्यापक डॉ. अनुराग शर्मा तथा एमकेवीएन एजूकेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर राशि तथा सुमित सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी की ट्राफी प्रदान की गई। सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए कृष्णा कुकरेती ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड विषय पर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किए, साथ ही विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की।
कार्यक्रम में रेखा देवी, अशोक जखमोला, अनिल सैनी, पुष्कर कुमार व अतुल बडोला सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्वयंसेवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।