Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsKotdwara Municipal Election Preparations Polling Parties and Counting Setup Initiated

मतदान और मतगणना की होने लगी तैयारियां

कोटद्वार नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। 23 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 40 वार्डों में 108 पोलिंग पार्टियों की रवानगी पीजी कॉलेज कोटद्वार से होगी। मतगणना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 10 Jan 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम कोटद्वार के चुनाव के लिए जिला और तहसील प्रशासन की ओर से मतदान और मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 108 पोलिंग पार्टी और नगर पालिका दुगड्डा के चार वार्डों के लिए चार पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) कोटद्वार से की जाएगी। मतपेटियों के लिए यहीं पर स्ट्रांग रूम भी तैयार किया जा रहा है। दोनों निकाय की मतगणना भी पीजी कॉलेज कोटद्वार में ही होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 23 जनवरी को होने वाले कोटद्वार नगर निगम और नगर पालिका दुगड्डा के चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोटद्वार नगर निगम के लिए 60 मतदान केंद्रों पर 108 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां पीजी कालेज कोटद्वार से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। इसी तरह दुगड्डा नगर पालिका की मतगणना के लिए भी पीजी कालेज कोटद्वार का चयन किया गया है। दुगड्डा में चार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कोटद्वार और दुगड्डा की मतपेटियां पीजी कालेज कोटद्वार में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें