मतदान और मतगणना की होने लगी तैयारियां
कोटद्वार नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। 23 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 40 वार्डों में 108 पोलिंग पार्टियों की रवानगी पीजी कॉलेज कोटद्वार से होगी। मतगणना...
नगर निगम कोटद्वार के चुनाव के लिए जिला और तहसील प्रशासन की ओर से मतदान और मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 108 पोलिंग पार्टी और नगर पालिका दुगड्डा के चार वार्डों के लिए चार पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) कोटद्वार से की जाएगी। मतपेटियों के लिए यहीं पर स्ट्रांग रूम भी तैयार किया जा रहा है। दोनों निकाय की मतगणना भी पीजी कॉलेज कोटद्वार में ही होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 23 जनवरी को होने वाले कोटद्वार नगर निगम और नगर पालिका दुगड्डा के चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोटद्वार नगर निगम के लिए 60 मतदान केंद्रों पर 108 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां पीजी कालेज कोटद्वार से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। इसी तरह दुगड्डा नगर पालिका की मतगणना के लिए भी पीजी कालेज कोटद्वार का चयन किया गया है। दुगड्डा में चार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कोटद्वार और दुगड्डा की मतपेटियां पीजी कालेज कोटद्वार में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।