चोरी की बाइक सहित आरोपी पकड़ा
कोटद्वार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। 27 अप्रैल को एक व्यक्ति ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत की थी।...

कोटद्वार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27 अप्रैल को आजिम, निवासी- लकड़ी पड़ाव द्वारा कोतवाली में उनकी बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल को किसी अज्ञात द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस ने तफ्तीश आरंभ कर दी। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास करने के बाद शुक्रवार रात को चैकिंग के दौरान अजय पुत्र धर्म सिंह , निवासी- कौड़िया कैम्प,कोटद्वार को रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने डाकघर के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।