Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारKotdwar Municipal Corporation street lights deteriorated

कोटद्वार नगर निगम की स्ट्रीट लाइटें खराब

नगर निगम के अन्तर्गत गोविंदनगर, पदमपुर, लालपुर, सिम्मलचौड़ व भाबर क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब होने से सांय होते ही गली-मोहल्लों घुप अंधेरा छा जाता है। सड़कों व...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 4 June 2020 02:05 PM
share Share

नगर निगम के अन्तर्गत गोविंदनगर, पदमपुर, लालपुर, सिम्मलचौड़ व भाबर क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब होने से सांय होते ही गली-मोहल्लों घुप अंधेरा छा जाता है। सड़कों व गली-मोहल्लों में लगी स्ट्रीट लाइट बंद होने पर अंधेरे के कारण आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर व ठोकर लगकर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन सुध लेने का तैयार नहीं है। स्थानीय निवासी जगदीश रावत, सुदर्शन मैंदोला, मनोज, जितेंद्र सेमवाल आदि का कहना है कि कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं थी, जिनमें कई लाइटें तो बंद पड़ी हुई हैं या फिर उससे कम रोशनी निकल रही है। कहीं स्विच खराब हैं, तो कहीं कनेक्शन का तार टूटा व लटका हुआ है, जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। नागरिकों की लगातार मांग के बाद भी व्यवस्था सुधारने की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में शाम ढलने के बाद स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण इन रास्तों पर अंधेरा छा जाता है। ऐसे में वाहन चालकों के अलावा पैदल आने-जाने वालों को भी खासी दिक्कत हो रही हैं। वहीं अंधेरा होने से क्षेत्र में चोरी जैसी वारदातों के होने का भय बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है। उधर नगर निगम की सहायक आयुक्त अंकिता जोशी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, जल्द ही स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें