परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की ओर से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की 14 सितंबर से तथा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 19 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर...
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की ओर से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की 14 सितंबर से तथा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 19 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 माम चंद्र ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, राज्य के बाहर से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को सेनेटाइजर, ग्लब्स, पीने का पानी आदि अपने साथ लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।