राजकीय महाविद्यालय की इन डोर प्रतियोगिताएं संपन्न
कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इन डोर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसे खेलों में छात्रों ने भाग लिया।...

कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इन डोर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम आदि खेल विधाओं में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा गई ,जिनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्रीड़ा प्रभारी डा. हीरा सिंह डुंगरियाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में नागार्जुन शर्मा विजेता और शुभम कुमार चमोला उपविजेता व महिला वर्ग में हिमानी मंमगाई विजेता और कुमारी निशा उपविजेता रही। बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में हिमानी मंमगाई व कुमारी निशा विजेता तथा आदिती नेगी व निकिता उपविजेता व पुरुष वर्ग में शुभम कुमार चमोला व अभिनव रावत विजेता तथा नागार्जुन शर्मा व मोहित उपविजेता रहे।
एकल कैरम बोर्ड प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में करण दत्त विजेता और शुभम कुमार उपविजेता तथा महिला वर्ग में धरा रावत विजेता और अंजलि गुसाई उपविजेता रही। टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ईशान निराला विजेता तथा कृष्णा नेगी उपविजेता रहे। युगल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रिद्धि व निकिता विजेता और दीपाली व डोना गुसाई उपविजेता रही। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. बसंतिका कश्यप, डज्ञ. रमेश सिंह चौहान, डा. प्रवीण जोशी, डा. संदीप कुमार, डा. भागवत रावत और डा. सरिता चौहान सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।