सेना की कार्रवाई का किया स्वागत
पूर्व सैनिक लीग ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया है। नेताओं ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सटीक मिसाइल हमले आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है और...

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई का पूर्व सैनिक लीग ने स्वागत किया है। कहा कि आतंकवाद को संरक्षण देने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आवश्यक थी। इस संबध में लीग भवन में शनिवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना आतंकवाद के ठिकानों पर सटीक मिसाइल आक्रमण कर पहलगाम हमले की भरपाई की है। कहा कि प्रत्येक देशवासी को अपनी सेना पर गर्व है। आतंकवाद का दंश देश लंबे समय से झेलता आया है। अब समय आ गया है कि आतंकियों और उनको संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाय।
बैठक में लीग अध्यक्ष सेनि. ले. कर्नल बीबी ध्यानी, वी पी एस रावत, दिनेश खंतवाल, राजेश नेगी और सुनील रावत सहित अन्य पूर्व सैनिक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।