लैंसडौन में भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का उद्घाटन 6 जुलाई को
वर्षों से प्रतीक्षा में भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के प्रारंभ होने से लैंसडौन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की पानी की किल्लत जल्द ही दूर होने वाली हैं। जिससे जनता को इस योजना का लाभ मिल...
वर्षों से प्रतीक्षा में भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के प्रारंभ होने से लैंसडौन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की पानी की किल्लत जल्द ही दूर होने वाली हैं। जिससे जनता को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। अब तक पानी की किल्लत को देखते हुए लोगों को पानी के लिये दूर-दूर भटकना पड़ता है जो कि अब नहीं रहेगी, जल निगम की अधिशासी अभियंता सरिता गुप्ता ने बताया कि भैरव गढ़ी पंपिंग योजना का जल्द जनता को लाभ मिल सकेगा जिसके लिये भैरव गढ़ी पंपिंग पाइप लाइनों का ट्रायल किया चुका है जो कि सफल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से लैंसडौन के सैन्य क्षेत्र को जोड़ दिया गया है जो कि एमईएस के अधीन है। वही चौबट्टाखाल, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभा के अधिकतर गांवों को इस पंपिंग योजना में सम्मिलित किया गया है। जिसका ग्रामवासियों को लाभ होगा और पानी की किल्लत दूर होगी, गुमखाल के सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर रावत, नरेंद्र रावत, भाजपा के लैंसडौन नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने इस योजना को अति लाभदायक बताते हुए कहा की इस योजना की लम्बे वर्षों से प्रतीक्षा लोगों को थी। वहीं एमईएस के एई केएस भट्ट ने बताया कि भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लाभ लैंसडौन को मिलने जा रहा है जिसका ट्रायल किया जा चुका है। भैरव गढ़ी योजना में लैंसडौन को जोड़ने के लिये 20 करोड़ रूपये की लागत राशि तय की गयी थी जिसमें से 80 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है। लैंसडोन को पंपिंग योजना में मिल रहे पानी का उद्घाटन आगामी छह जुलाई को विधिवत रूप से किया जा रहा है। जिसका लाभ पूरे नगर को मिल सकेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।