Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारIHMS Olympiad Concludes Arjun House Crowned Champion in Sports Competition

अर्जुन हाउस बना चैंपियन

कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित आईएचएमएस संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आइएचएमएस ओलंपियाड का समापन हो गया ह

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 2 Nov 2024 03:34 PM
share Share

नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित आईएचएमएस संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आइएचएमएस ओलंपियाड का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में अर्जुन हाउस को चैंपियन और गोपाल और गंभीर हाउस को उपविजेता घोषित किया गया। शनिवार को समापन समारोह का आरंभ कोतवाल रमेश तनवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को अध्ययन के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहलेहुई बालक वर्ग की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में गोपाल हाउस प्रथम, अर्जुन हाउस द्वितीय और गंभीर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गोपाल हाउस पहले, अर्जुन हाउस दूसरे और गंभीर हाउस तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में 116 अंक प्राप्त कर अर्जुन हाउस चैंपियन रहा। वहीं 96-96 अंकों के साथ गंभीर और गोपाल हाउस उपविजेता रहे। अंत में प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता हाउस के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कालेज के एमडीबीएस नेगी, डायरेक्टर एडमिन सेनि. कर्नल बीएस गुसाईं और ईडी अजयराज नेगी सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें