स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
क्योर एण्ड केयर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा एवं जांच केन्द्र दुगड्डा की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 लोगों की रक्त समूह (ब्लडग्रुप),...
क्योर एण्ड केयर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा एवं जांच केन्द्र दुगड्डा की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 लोगों की रक्त समूह (ब्लडग्रुप), रक्तचाप, मधुमेह आदि की जांच की गई। प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत की देखरेख में छात्र-छात्राओं की जांच की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि ब्लड ग्रुप की जांच छात्रों में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रेरित करेगी। इससे आपातकाल में किसी को रक्त की जरूरत होने पर रक्त जांच में समय नहीं गंवाना पड़ेगा। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा लोगों को परामर्श भी दिया गया। शिविर के सफल संचालन में डा़ हिमांशु कुमार, डा़ अब्दुल व पीजी कॉलेज कोटद्वार के स्ववित्त पोषित बीएड विभाग की छात्राध्यापिका एकता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।