Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsGrand Annual Celebration at PM Shri Rayanka Dwari School

धूमधाम से मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव

रिखणीखाल ब्लाक के पीएम श्री राइंका द्वारी विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य और योजना प्रभारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 8 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव

रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत पीएम श्री राइंका द्वारी में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया वार्षिकोत्सव का आरंभ प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी व पी एम श्री योजना प्रभारी भारत भूषण नारंग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने पीएम श्री योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। पी एम श्री योजना प्रभारी भारत भूषण नारंग ने रांइका द्वारी के इतिहास और वहां से निकले पूर्व उत्कृष्ट छात्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान गणित शिक्षक दिनेश कुकरेती को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान व विद्यालय के उत्कृष्ट व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व पीटीए चंद्रमोहन सिंह रावत, भारत सिंह, चंदन सिंह, विनोद रावत, विक्रम सिंह और मनबर सिंह सहित समसत अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें