Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारGarhwal MP Anil Baluni Secures Vande Bharat Express Stop in Najibabad

वंदे भारत का स्टॉपेज नजीबाबाद होने से गढ़वाल वासी खुश

कोटद्वार। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से राजधानी देहरादून और यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज नजीबाबाद में क

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 22 Nov 2024 03:07 PM
share Share

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से राजधानी देहरादून और यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज नजीबाबाद में करने की स्वीकृति मिलने से गढ़वाल की जनता में खुशी बनी हुई है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे। नजीबाबाद में स्टॉपेज न होने से लखनऊ आवाजाही करने के लिए गढ़वाल के लोगों को हरिद्वार या मुरादाबाद जाना पड़ रहा था। मुरादाबाद मंडल की ओर से देहरादून व लखनऊ के बीच दोपहर 2:25 बजे चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रात 10:28 बजे लखनऊ पहुंचती है। इसके लिए रेलवे की ओर से हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली में ही स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं। नजीबाबाद में स्टॉपेज न होने के कारण गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के लोगों को वंदे भारत में सफर करने के लिए हरिद्वार या मुरादाबाद जाना पड़ रहा था, जिससे जहां उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा था। वहीं उनका काफी समय भी खराब हो रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा था। नागरिक मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट व समाजसेवी एसएस रावत समेत विभिन्न संगठनों ने आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें