निशुल्क रोजगारपरख प्रशिक्षण 1 जनवरी से
कोटद्वार। सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र गोविंद नगर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के
सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र गोविंद नगर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रोजगारपरख प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में हिंदी टंकण, आशुलिपि हिंदी, इंटरनेट व कम्प्यूटर प्रशिक्षण व सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर व साक्षात्कार तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र कार्यालय से जारी प्रैस विज्ञप्ति में दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।