पूर्व मंत्री ने सैनिक के परिजनों को दी सांत्वना
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बीएसएफ के एएसआई जगदीश सिंह के परिवार से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मुलाकात की। उन्होंने शहीद के पिता को सांत्वना दी और कहा कि उनका बलिदान अमर है। साथ ही,...
जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए बीएसएफ के एएसआई जगदीश सिंह के घर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उनके परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। देवरामपुर स्थित सैनिक के आवास पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शहीद के वृद्ध पिता से भेंट कर इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपका बेटा देश के लिए बलिदान देकर अमर हो गया है। आपका त्याग और उनका साहस देश कभी नहीं भूलेगा। शहीद जगदीश सिंह अपने पीछे दो छोटे पुत्रों को छोड़ गए हैं, जिनका भविष्य संवारने के लिए पूर्व मंत्री ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।