Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारEx-Servicemen Council Demands Mini Stadium Construction in Bhabar s Sattichaur

खेल मैदान को राजकीय घोषित करने की मांग

कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भाबर क्षेत्र के सत्तीचौड़ स्थित खेल मैदान को राजकीय मैदान घोषित कर वहां पर मिनी स्टेडियम निर्माण की मागं की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 9 Nov 2024 03:34 PM
share Share

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भाबर क्षेत्र के सत्तीचौड़ स्थित खेल मैदान को राजकीय मैदान घोषित कर वहां पर मिनी स्टेडियम निर्माण की मागं की है। इस संबंध में शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि यह खेल मैदान निर्माण के समय से ही विवादों के घेरे में रहा है। वर्तमान में भी प्रशासन की ओर से खेल मैदान को अज्ञात कारणों से सीज कर दिया गया है। इस कारण यहां पर अब किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सकेगा। कहा कि कोटद्वार में खेल मैदानों की कमी को देखते हुए इस खेल मैदान को राजकीय मैदान घोषित कर मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह और श्रीकांत नौंगाई आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें