हाथियों ने तीन स्कूलों की दीवारों को किया क्षतिग्रस्त
कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात को हाथियों ने झंडी चौड़ के प्राथमिक विद्यालय और आदर्श जूनियर हाई स्कूल की दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने...
कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों की खेती सहित अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। सोमवार रात को भाबर क्षेत्र के पश्चिम झंडी चौड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय, आदर्श जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी को हाथियों ने कई जगह पर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार को जब आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक भारत भूषण शाह स्कूल में गए तो उन्होंने देखा कि हाथियों ने स्कूल की रेलिंग सहित दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने पार्षद सुखपाल शाह को दी। सूचना पाकर पार्षद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूलों के ठीक बगल में स्थित आरटीओ ट्रेनिंग सेंटर की लोहे की बाड़ को भी टूटा पाया। इससे उन्होंने अनुमान लगाया कि इसी बाड़ को तोड़कर हाथी स्कूल प्रांगण में पहुंचा और स्कूलों की दीवारों व रेलिंग को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि तीनों विद्यालय एक ही प्रांगण में स्थित हैं और यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है। लंबे समय से वार्डवासी प्रशासन व वन विभाग से हाथी सुरक्षा दीवाल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शाम होते ही हाथी आबादी की तरफ आने लगता है जिसे जान माल का भी खतरा बना भी बना हुआ है। मौके पर उन्होंने वन विभाग से स्कूल की सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग करते हुए कहा कि दीवार क्षतिग्रस्त होने से बाहरी शरारती तत्व स्कूल को नुकसान पहुंचा सकते हैं साथ ही लावारिस जानवर भी स्कूल के अंदर जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।