Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारEducation Enhancement Workshop Discusses New Education Policy 2020 in Pauri Garhwal

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया

कोटद्वार। अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल की स्थानीय बारातघर में रविवार को विकास खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गय

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 24 Nov 2024 03:54 PM
share Share

अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल की स्थानीय बारातघर में रविवार को विकासखंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करने के साथ ही दुगड्डा, जयहरीखाल और द्वारीखाल ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। मुख्य वक्ता सोहनलाल ने नई शिक्षा नीति को व्यावहारिक और प्रभावी बताते हुए कहा कि यह नीति छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा देने पर बल देती है। इस नीति के जरिए छात्रों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया जाएगा, जिससे सरकारी नौकरियों पर निर्भरता कम होगी। जिला अध्यक्ष जगदीश राठी ने शिक्षकों से इस नीति के व्यावसायिक और व्यावहारिक पक्षों को सकारात्मक रूप से लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह नीति भारत सरकार का संकल्प है और शिक्षकों को इसे सही तरीके से क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। तत्पश्चात जितेंद्र जंग को दुगड्डा, विजय दीपक खेतवाल को जयहरीखाल और बबीता देवी पाठक को द्वारीखाल ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजीव कुमार ने किया। इस दौरान भारत भूषण शाह, सुरेंद्र जंग, योगेन्द्र शमशेर, अनूप पाठक, सुनील कुमार, सूरज कुमार, जय प्रकाश संदीप सिंह और रोशन लाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें