दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
कोटद्वार। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि की स्थानीय शाखा नजीबाबाद रोड़ स्थित सुख शांति भवन में सोमवार को कार्यक्
कोटद्वार। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि की स्थानीय शाखा नजीबाबाद रोड स्थित सुख शांति भवन में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सब इंस्पेक्टर सुमनलता, एडवोकेट अंजलि कश्यप व आरएसएस के रवींद्र नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर केंद्र संचालिका बहन बी के ज्योति ने दीपावली के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने अंदर के रावण रूपी विकारों को समाप्त कर ही सच्ची दीपावली का आनंद लिया जा सकता है। दीपावली के दिन भले ही हम अपने घर, आंगन की सफाई करते हैं, लेकिन अपने मन और बुद्धि की सफाई नहीं करते। मन और बुद्धि के साफ होने पर ही आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है। मौके पर सब इंस्पेक्टर सुमनलता ने आम जन से सावधानीपूर्वक दीपावली मनाने का आह्वान किया वहीं आरएसएस के रवींद्र नेगी ने विवि की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विवि से जुड़ सभी बी के भाई बहन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।