भारतीय नौ सेना में अधिकारी बनी दिव्याक्षी
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी दिव्याक्षी देवरानी का चयन भारतीय नौसेना में अधिकारी पद पर हुआ है। वह 20 दिसंबर को कोच्चि( केरल) में अपनी प
कोटद्वार। शिवपुर निवासी दिव्याक्षी देवरानी का चयन भारतीय नौसेना में अधिकारी पद पर हुआ है। वह 20 दिसंबर को कोच्चि( केरल) में अपनी प्रशिक्षण ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। गुरुवार को दिव्याक्षी देवरानी के पिता और राइंका पाली लंगूर में हिंदी सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत लक्ष्मी विलास देवरानी ने बताया कि पीजी कॉलेज कोटद्वार से एमएससी एवं बीएड उपाधि प्राप्त दिव्याक्षी ने एनसीसी कैडेट के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर थल सेना कैंप तथा पीएम रैली कैंप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया जा चुका है। मूल रूप से ग्राम सीम -बुबई डाडामंडी निवासी दिव्याक्षी देवरानी की माता संगीता देवरानी गृहिणी हैं। दिव्याक्षी ने नौसेना अधिकारी पद पर चयन का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।