फल-सब्जी विकेताओं को मास्क बांटे
समूचा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निरन्तर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों ने पदमपुर चौराहा...
समूचा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, संक्रमण से बचाव हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निरन्तर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों ने पदमपुर चौराहा व लालपुर क्षेत्र में फल-सब्जी विक्रेताओं को जागरूक करने के साथ ही मास्क व ग्लब्स बांटे। रासेयो गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में सेवारत कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी व शिक्षिका संगीता नेगी ने पदमपुर चौराहे पर रेहड़ी व फड़ लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों के साथ ही लालपुर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मास्क व ग्लब्स बांटे। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के तीसरे चरण में सामाजिक दूरी बनाए रखने व घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।