सुरक्षा कार्य करवाने की मांग की

दुगड्डा और कोटद्वार के बीच नेशनल हाईवे में पांचवें मील में बरसाती पानी व पत्थर आने से बने डेंजर जोन पर पूर्व सैनिकों ने चिंता जताई है। इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने उपजिलाधकारी के माध्यम से गढ़वाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 19 Aug 2020 11:50 PM
share Share

दुगड्डा और कोटद्वार के बीच नेशनल हाईवे में पांचवें मील में बरसाती पानी व पत्थर आने से बने डेंजर जोन पर पूर्व सैनिकों ने चिंता जताई है। इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने उपजिलाधकारी के माध्यम से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर पांचवे मील में सुरक्षा कार्य करवाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि दुगड्डा और कोटद्वार के बीच नेशनल हाईवे में पांचवे मील के समीप बरसाती पानी व पत्थर आने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। पिछले दिनों भी उक्त स्थान में दुर्घटना होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसलिए अविलंब इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जी0के0 बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उमेद सिंह, सुरेश रावत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें