अंर्तजनपदीय स्थानांतरण का अवसर देने की मांग
कोटद्वार। अनुसूचितजाति जनजाति टीचर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष जगदीश राठी ने शिक्षा मंत्री से 2014 में स्टेट काउंसलिंग और डी एल एड के माध्यम
अनुसूचित जाति जनजाति टीचर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष जगदीश राठी ने शिक्षा मंत्री से 2014 में स्टेट काउंसलिंग और डीएलएड के माध्यम से नियुक्त बेसिक शिक्षकों को भी अन्य विभागों की तरह अंर्तजनपदीय स्थानांतरण का अवसर देने की मांग की है। शुक्रवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कि ये शिक्षक भी राज्यभर के दूरस्थ क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में सेवा दे रहे हैं। अपने परिवार से दूर रहते हुए कार्य करने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इन्हें अंर्तजनपदीय स्थानांतरण का मौका मिलता है तो वे अपने परिवार के पास रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग इसे लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।