Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsDAV Public School Annual Sports Day Celebrated with Enthusiasm

डीएवी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

बाल ड्रिल और डबल लेजियम योगा की दी शानदार प्रस्तुति प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 13 Feb 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल दिवस धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम तथा बाल ड्रिल व डबल्स लेजियम योगा की शानदार प्रस्तुति से प्रतियोगिता का आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, पर्यवेक्षिका सारिका रावत, खेल शिक्षक अजय व्यास, पवनीश चंदोला व रितु त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए फ्रोग एंड रैबिट रेस, रन फार पार्टनर, रेडी फॉर स्कूल, पिक द बॉल, ट्रेजर हंट, क्रेब रेस, कॉक एंड हैन रेस, थ्रीलेग्ड रेस, शेक रेस, वन राउंड रेस, टू राउंड रेस, रिले, शॉर्ट पुट थ्रो, लांग जंप आदि आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए भी मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने बुक बैलेंसिंग रेस, म्यूजिकल चेयर व 50 मीटर रेस में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बुक बैलेंसिंग रेस में मेघा रावत, ज्योति भंडारी, रश्मि गुसाईं, म्यूजिकल चेयर रेस में संगीता, ज्योति भंडारी व पूजा पंवार और 50 मीटर रेस में पूनम नेगी, रीना रावत व मेघा रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए। मंच संचालन सारिका रावत,श्वेता राय एवं प्रतिभा रावत ने किया। आंखो देखा हाल हरीश चंद्र शास्त्री व पीयूष प्रसाद ने सुनाया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें