कोरोना जांच के लिए लैंसडाउन से नहीं जाना होगा बाहर, जानें होगा टेस्ट

लैंसडाउन स्थित कैंट हॉस्पिटल में भी कोरोना जांच शुरू हो गई है। जिसके बाद लैंसडाउन के लोगो को कोरोना जांच के लिए दूसरे शहर जाने की दौड़ नही लगानी पड़ेगी। लैंसडाउन के लोगो को अभी तक  कोरोना जांच...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून , Sat, 8 May 2021 01:28 PM
share Share

लैंसडाउन स्थित कैंट हॉस्पिटल में भी कोरोना जांच शुरू हो गई है। जिसके बाद लैंसडाउन के लोगो को कोरोना जांच के लिए दूसरे शहर जाने की दौड़ नही लगानी पड़ेगी। लैंसडाउन के लोगो को अभी तक  कोरोना जांच के लिए जयहरीखाल स्थित प्राथमिक केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था। कोरोना के ज्यादा केस होने पर जयहरीखाल से जांच टीम को लैंसडाउन भेजा जाता था।

जयहरीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर पुंकेश पांडे के प्रयास के चलते लैंसडाउन में कोरोना जांच शुरू हो गई है। आज कैंट हॉस्पिटल में डॉक्टर संदीपन हलदार की देखरेख में लैब टेक्नीशियन  भरत सिंह बिष्ट, दीप जुयाल और संजीव कुमार ने 26 लोगो के सैंपल लिए।  हालांकि कैंट हॉस्पिटल में जांच अधिक लोगो के संक्रमण पर होने पर ही होगी। फिर भी लैंसडाउन में कोरोना जांच शुरू होने से लोगो को राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें