कोरोना की वजह से निर्माण कार्यों में लगा ब्रेक
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से शहर के अधिकांश भवन निर्माण कार्य अधर में लटक गये हैं, प्रशासन ने लोगों को निर्माण कार्य करवाने के लिए रियायतें तो दे दी, लेकिन निर्माण कार्य के लिए श्रमिक नहीं मिलने...
कोटद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से शहर के अधिकांश भवन निर्माण कार्य अधर में लटक गये हैं, प्रशासन ने लोगों को निर्माण कार्य करवाने के लिए रियायतें तो दे दी, लेकिन निर्माण कार्य के लिए श्रमिक नहीं मिलने से लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी है। पदमपुर निवासी सुरेश नेगी ने बताया कि मार्च माह में उन्होंने अपने घर में बाथरूम के निर्माण कार्य शुरू करवाया था, लेकिन मार्च आखिर में लॉकडाउन लागू होने से निर्माण कार्य रूक गया। बताया कि जिस ठेकेदार को निर्माण कार्य का ठेका दिया था, उसकी अधिकांश श्रमिक लॉकडाउन में अपने घर चली गई। जिसका नतीजा, जिस काम के लिए चार से पांच श्रमिक चाहिए थे, उसमें केवल दो ही श्रमिक काम कर रहे हैं। भाबर निवासी जयदीप सेमवाल ने बताया कि वे अपनी घर की छत में कमरे का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया था, लेकिन अब कार्य को पूरा करवाने के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे। कोटद्वार व असपास के क्षेत्र में अधिकांश बिहार व उत्तर प्रदेश के श्रमिक काम करते, जो लॉकडाउन के कारण अपने गांव वापस चले गए हैं। हालत यह है कि श्रमिकों की कमी के कारण निर्माण कार्य पुरानी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।