ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन
कोटद्वार। पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति दुगड्डा और देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार को 19 सूत्री
पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति दुगड्डा और देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति ने शनिवार को 19 सूत्री मांगों को लेकर लोनिवि दुगड्डा के कार्यालय में धरना देकर तालाबंदी की। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता सत्यप्रकाश राठौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेकेदारों ने निविदा में अनुभव की समय सीमा सात वर्ष करने, प्रत्येक वर्ष 8 फीसदी की वृद्धि कर अनुभव की रकम को मान्य करने, एसबीडी की भांति जीपीडी 9 में सभी निर्णय अधीक्षण अभियंता द्वारा लेने, निर्माण कार्यों में रॉयल्टी की वसूली निर्माण विभाग द्वारा न कराने, 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के स्थायी व मूल निवासी ठेकेदारों को देने और निविदा में स्थायी, मूल निवास प्रमाणपत्र की अनिवार्यता करने की मांग की है। मौके पर पर्वतीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, किशोर कुमार लखेड़ा, आशीष रावत, राजीव कोठारी, भास्कर बड़थ्वाल, दिनेश रावत, दिलवर सिंह, नंदकिशोर डबराल, जयप्रकाश और गौरव रावत आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।