Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCongress President Karan Mahra Claims Victory in Uttarakhand Municipal Elections

नगर निकाय चुनाव जीतने का दावा किया

कोटद्वार पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के सभी नगर निकाय सीटों की जीतने का दावा किया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियो

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 17 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on

कोटद्वार पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के सभी नगर निकाय सीटों को जीतने का दावा किया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से जनता खिन्न हो गई है। शुक्रवार को कोटद्वार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस जीतने जा रही है, जिसकी घबराहट में बीजेपी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार में लेकर आने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यों से जीत रही होती तो सीएम योगी आदित्यनाथ को उतारने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है, लेकिन बीजेपी 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारों के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की गढ़वाल की मिट्टी से आते हैं, लेकिन जब अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही थी, उस समय वे चुप बैठे हुए थे, इसलिए अब जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का पूरा मन बना लिया है।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, रश्मि पटवाल, अमितराज सिंह, प्रवेश रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें