Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCommunity Meeting Addresses Local Issues Security and Crop Damage Concerns

शरारती तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

संयुक्त समाजसेवी संगठन सनेह पट्टी की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई। सदस्यों ने सनेह रोड पर शरारती तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही वन विभाग से जंगली जानवरों से फसलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 28 Feb 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
शरारती तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

संयुक्त समाजसेवी संगठन सनेह पट्टी के सदस्यों की एक बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन से सनेह रोड पर शरारती तत्वों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि शरारती तत्वों की आवाजाही से सनेह रोड पर शाम को स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही कहा गया कि बंदर, लंगूर, सुअर जहां दिनरात फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं हाथियों का झुंड रात को खेत में धमक रहा है। बैठक में वन विभाग से जंगली जानवरों से उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव महानंद ध्यानी, सतेंद्र सिंह नेगी, वाचस्पति बहुखंडी, हरेंद्र सिंह रौतेला, रवींद्र सिंह रावत, गोविंदराम चमोली, चंद्रमणि देवरानी, दयानंद भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें