Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCitizens Platform Urges Garhwal MP for Kotdwar District Status and Other Demands

गढ़वाल सांसद से की कोटद्वार में केवि खोलने की मांग

कोटद्वार। नागरिक मंच ने कोटद्वार को जिला बनाने व क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के अंत

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 24 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

नागरिक मंच ने कोटद्वार को जिला बनाने और क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार देर शाम को कोटद्वार पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की और उनको क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट ने गढ़वाल सांसद को अवगत कराया कि कोटद्वार के लिए राजनीतिक दलों की ओर से की गई घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। इस कारण जनता में रोष बना हुआ है। कहा कि कोटद्वार को लंबे समय से जिला बनाने की मांग जनता करती आ रही है, पर इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा ज्ञापन में क्षेत्र में मेडिकल कालेज की शीघ्र स्थापना करने, चिलरखाल-लालढ़ांग मोटर मार्ग का निर्माण करने, कण्वाश्रम का विकास करने, मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डा निर्माण कार्य को पूरा करने और शहर में पार्किंग स्थल विकसित करने की मांग करते हुए कहा गया है कि इन मांगों पर कार्रवाई की जानी आवश्यक है। इन मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई न होने के कारण जनता में रोष पनप रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें