Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारCitizen Welfare Committee Demands Solutions to City Issues

शहर की समस्याएं हल करने की उठाई मांग

पौड़ी। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। समिति ने बुधवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 6 Nov 2024 04:05 PM
share Share

नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। समिति ने बुधवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द शहर की समस्याएं हल करने की मांग उठाई। बुधवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में स्लाटर हाउस का निर्माण होने के बाद भी मीट व्यवसायियों को यहां स्थापित नहीं किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से शहर में पूर्व की भांति शरदोत्सव, ग्रीष्मोत्सव व विंटर लाइन फेस्टिवल का आयोजन करने, पालिका द्वारा बनाए गए भवनों व निर्माणों का स्वतंत्र आडिट करवाने, कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द स्थाई समाधान निकालने, शहरवासियों को लावारिस पुशओं, कुत्तों, बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि शहर में कई गरीब परिवार अपने बच्चों को महंगी कोचिंग नहीं दिलवा पाते हैं। जिसके चलते गरीब परिवार के बच्चे अच्छे रोजगार व प्रशिक्षण् से वंचित रह जाते हैं। कहा कि समिति ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान का संचालन करना चाहती है। उन्होंने पालिका से कोचिंग संस्थान के लिए समिति को भवन या भूमि देने की मांग भी की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, महासचिव केदार सिंह गुसांई, प्रशांत नेगी, मकान सिंह, ठाकुर सिंह नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, आलम रावत, गरीश चंद्र बड़थ्वाल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें