जयंती पर किया याद
कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी के प्रथम डी लिट पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य ने उनके साहित्य में रुचि...
कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी के प्रथम डी लिट स्व. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस दौरान सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। शुक्रवार दोपहर को आयोजित कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डी. एस. नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि डॉ पी डी बड़थ्वाल की साहित्य के प्रति अपार रुचि थी और इसी वज़ह से उनको बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यापन की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ मीरा कुमारी ने कहा कि उनके गद्य साहित्य को अनेकों विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है। डॉ कपिल देव थपलियाल ने कहा कि अपने जीवन के अल्पकाल में उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की, वे प्रेरणादायक हैं। कहा कि हिंदी साहित्य में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में प्रो. वासंतिका कश्यप, प्रो. पी एन यादव, प्रो. आर एस चौहान,प्रो. आदेश कुमार, प्रो. वी सी शाह, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ प्रवीन जोशी, डॉ जुनीश कुमार और डॉ सुशील बहुगुणा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।