भगवान बुद्ध के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया
कोटद्वार। गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से कौड़िया स्थित मंडल कार्यालय में बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के

गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से कौड़िया स्थित मंडल कार्यालय में बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रोफेसर बीसी शाह ने कहा कि गौतम बुद्ध के हिंसा न करना, चोरी न करना, ब्याभिचार न करना, झूठ न बोलना और नशा न करना, आदि पंचशील सिद्धांत सभी बौद्धों, चाहे वह भिक्षु हों या गृहस्थ के लिए आचरण के मार्ग दर्शक के रूप में कार्य करते हैं। गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा प्रदान किये गए पंचशील सिद्धान्त जीवन के प्रति सहज दृष्टिकोण का परिचय देते हैं, ऐसे में इन सिद्धांतों का पालन कोई भी कर सकता है फिर चाहे वह किसी भी धर्म का मानने वाला ही क्यों न हो।
कार्यक्रम में कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति के अध्यक्ष विनय किशोर रावत, डॉ. गीता रावत शाह, राकेश कुमार अग्रवाल , शूरबीर खेतवाल, डॉ. शीलसौरभ रावत और मंजू रावत सहित मंडल से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।