दगा दे रहे बीएसएनएल के मोबाइल टावर, अपनों से बात करने को तरसे ग्रामीण
कोटद्वार के रिखणीखाल विकास खंड के मन्दालघाटी में बीएसएनएल के मोबाइल टावरों की स्थिति खराब है। नेटवर्क न होने के कारण ग्रामीणों को दूर जाकर बात करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों ने जन प्रतिनिधियों को...
कोटद्वार। रिखणीखाल विकास खंड के मन्दालघाटी स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर इन दिनों शो पीस बने हुए हैं। क्षेत्र में नेटवर्क न होने के कारण ग्रामीणों को अपनों से बात करने के लिए घर से दूर जाना पड़ रहा है। मंगलवार को स्थानीय निवासी विमला देवी, विश्वम्भर दत्त, विक्रम सिंह रावत, राकेश कुमार, गब्बर सिंह रावत और गजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मन्दालघाटी के बरईधूरा ,झुण्डाईसारी, काण्डा नाला, कर्तिया, जुई, क्वीराली व नावे तल्ली के ग्रामीणों को मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित बीएसएनएल टावर स्थापित होने के बाद ही बाधित हो रहे हैं , वहीं आइडिया और जियो का नेटवर्क भी सीमति क्षेत्र में आता है। क्षेत्र में जंगली जानवरों की धमक के कारण बाहर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। कहा कि इस संबध में जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं, इस संबध में निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने बताया कि ग्रामीणों से उन्हें क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने की जानकारी मिली है। इस पर उन्होंने बीएसएनएल गढ़वाल मंडल मुख्यालय महाप्रबंधक से इस संबध में वार्ता की साथ ही समस्या का स्थायी समाधान न निकाले जाने पर जन सहयोग से आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।