निधन पर शोक व्यक्त किया
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चाई निवासी गौरव सेनानी सेनि. कैप्टेन जयकृष्ण बुडाकोटी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन पर क्ष
जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चाई निवासी गौरव सेनानी सेनि. कैप्टेन जयकृष्ण बुड़ाकोटी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन पर क्षेत्रीय जनता और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारतीय सेना में रहते हुए देश के लिए पांच युद्ध लड़े थे। वे जुलाई 1948 को सेना के बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप में शामिल हुए। उन्होंने सन 1948 के भारत पाक युद्ध, सन 1961 के गोवा मुक्ति संग्राम, सन 1962 के भारत चीन युद्ध, सन 1965 के भारत-पाक युद्ध और सन 1971 के भारत पाक युद्ध में भाग लिया। उनको कई युद्ध एवं सेना मेडल से भी नवाजा गया था। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडौन की ओर से भी गत वर्ष उन्हें सम्मानित किया गया था। 31 जुलाई 1980 को सेना में 32 वर्ष सेवा करने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हुए। उनके पुत्र डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने बताया कि उनके पिता ज्योतिष शास्त्र के जानकार भी थे। बताया कि शनिवार को राजकीय बेस चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।